स्वच्छ भारत अभियान; अजमेर का स्वच्छता के पैमाने पर पहले 400 शहरों में नाम ही नहीं।
स्वच्छ भारत - अजमेर फसड्डीयों में आगे। स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत के बाद 476 शहरों के सर्वे में अजमेर का कौन सा स्थान है ? यह जानने के बाद किसी भी जागरूक अजमेरी को गहरा झटका लग सकता है। इसी लिए थोड़ी भूमिका बनाने के बाद यह जानकारी दी जा रही है।
टॉप पर मैसूर, बंगलुरु आदि हैं तो फसड्डीयों में काफी हद तक हमारा अजमेर है। 401 वां स्थान है आज की तारीख में।
अजमेर के नुमाइंदों, अफसरों, आम नागरिकों और मंत्रियों को घोर निराशा हो गई होती यदि सिर्फ 400 शहरों का ही सर्वे टाइम्स ऑफ़ इंडिया द्वारा करवाया गया होता। धार्मिक नगरी, शिक्षा की राजधानी, अंतर्राष्ट्रीय ख्याति आदि कई अलंकारों से सुसज्जित यह शहर गन्दगी और शर्मिंदगी की गर्त में किस गहराई में गिरा पड़ा है इसका अंदाजा शायद मोदी जी को नहीं था वरना ये स्मार्ट - स्मार्ट वाली अजमेर के मामले में घोषणा नहीं करते।
https://www.blogger.com/blogger.g?blogID=8121770201802605940#editor/target=post;postID=7911816736904049021;onPublishedMenu=allposts;onClosedMenu=allposts;postNum=0;src=postname
No comments:
Post a Comment