Saturday, April 9, 2016

प्राइवेट अस्पतालों में तो लूट मची हुई है! ये धारणा हो जायेगी अब ख़त्म. आशा है कि भविष्य में मेरे देश व प्रदेश में हर अमीर एवं गरीब को एक जैसा इलाज़ मुहैया हो. कोई भी गरीब इलाज़ से वंचित न रहे क्यूंकि इंसान आखिर इंसान ही है गरीब हो या अमीर.

प्राइवेट अस्पतालों में तो लूट मची हुई है! ये धारणा हो जायेगी अब ख़त्म.
जो बड़े व कॉर्पोरेट अस्पताल अब तक गरीब की पहुँच से बाहर थे, उनमें भी अब राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी “भामाशाह योजना” के तहत फ्री इलाज़ शुरू हो गया है.
ऐसी एक पहल का लाभ मिला स्तन कैंसर से पीड़ित युवती भगवानी देवी को. जिसको ग्रेड-2 कैंसर के चलते शल्य क्रिया द्वारा सम्पूर्ण स्तन मय बगल की लिम्फ नोड की गिठानों को काट कर निकाल देने की राय दी गयी थी.
५ अप्रेल को ग्राम-सिरोही, नीम का थाना, जिला-सीकर निवासी भगवानी देवी पत्नी स्वर्गीय माली राम कस्वां को पुष्कर रोड स्थित घीसी बाई मित्तल अस्पताल में भरती किया गया जहाँ कैंसर सर्जन डॉ. प्रशांत शर्मा ने सफलता पूर्वक रेडिकल मस्टेक्टोमी नामक इस ऑपरेशन को अंजाम दिया.
मरीज के बेटे मुकेश ने फोन पर बातचीत में मुझे बताया की उसकी माँ अब पूर्णतया स्वस्थ है व उसका इलाज़ के दौरान एक भी पैसा खर्च नहीं हुआ है.
भामाशाह योजना के तहत गरीबों का इलाज़ हो जाना एक सुखद बदलाव का सूचक है. वंचित वर्ग का इलाज़ और वो भी उन अस्पतालों में जिनकी भव्य इमारतों में गरीब आदमी का अन्दर जाना तो छोड़ उनकी और देखने से भी वो घबराता है.  ऐसे में इस अच्छी शुरुआत का बीड़ा उठाने हेतु डॉ. प्रशांत शर्मा, घी.बा.मेमोरियल मित्तल अस्पताल, भामाशाह योजना व राज्य सरकार के कदम को चहुँ ओर से सोशल मीडिया पर शुभकामना सन्देश आ रहे हैं.
आशा है कि भविष्य में मेरे देश व प्रदेश में हर अमीर एवं गरीब को एक जैसा इलाज़ मुहैया हो. कोई भी गरीब इलाज़ से वंचित न रहे क्यूंकि इंसान आखिर इंसान ही है गरीब हो या अमीर.
डॉ. अशोक मित्तल, मेडिकल जर्नलिस्ट, drashokmittal.blogspot.in

०९ अप्रेल, २०१६ 

Friday, April 8, 2016

उधर मोदी जी अमेरिका और जापान जा कर अपनी नई ओबामा डार्लिंग और बान की मून डार्लिंग में से किसे ज्यादा खुश रखें, इस चक्कर में अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाना भूल बैठे. शकुन्तला को तो दिया दुर्वासा मुनि ने श्राप : स्मार्ट सिटी अजमेर को किसकी लगी नज़र??

उधर मोदी जी अमेरिका और जापान जा कर अपनी नई ओबामा डार्लिंग और बान की मून डार्लिंग में से किसे ज्यादा खुश रखें, इस चक्कर में अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाना भूल बैठे.
शकुन्तला को तो दिया दुर्वासा मुनि ने श्राप : स्मार्ट सिटी अजमेर को किसकी लगी नज़र??
०८ अप्रेल को जवाहर रंग मंच, अजमेर में काली दास रचित महान कृति अभिज्ञान शकुंतलमको लघु नाटिका के रूप में पेश किया गया. जिसे सात बजे शुरू कर, सही आठ बजकर बीस मिनट पर समाप्त किया गया.
रंगमंच के बाहरी व भीतरी परीद्रश्य को देख कर ऐसा लग रहा था जैसे इनडोर स्टेडियम के बजाय किसी आउट डोर र्रिजोर्ट में पहुँच गए हों, जहां हर तरफ हरियाली ही हरियाली नज़र आ रही थी. सजावट वाकई इतनी खूबसूरत की हर कोई कह रहा था - वाह!!
नृत्य व संवाद के माध्यम से प्रस्तुत इस लघु नाटिका में कलाकारों का अभिनय, भाव भंगिमा, मंच सज्जा और इन सबके साथ  लाईट व साउंड  मैनेजमेंट बहुत ही प्राकर्तिक व ख़ूबसूरत अनुभूति प्रदान कर रहा था.
दुर्वासा मुनि ने जब शकुंतला को श्राप दिया कि तुम जिसके ख्यालों में डूबी हो वो तुम्हे भूल जाएगा, तो लगा ये शकुन्तला तो शायद अजमेर ही है जिसे किसी दुर्वासा की नज़र का कोप भाजन होना पडा है तभी तो मोदी राजा की स्मृति से ये विलुप्त हो गयी है, वरना मोदी जी ऐसे तो न थे. वे तो वादे के बड़े पक्के दिख रहे थे तभी तो अजमेर की भोली भली जनता उनके मोह जाल में फंस कर काली दास की शकुन्तला की तरह सपने देखने लगी - स्मार्ट शहर बनने के. उधर मोदी जी अमेरिका और जापान जा कर अपनी नई ओबामा डार्लिंग और बान की मून डार्लिंग में से किसे ज्यादा खुश रखें, इस चक्कर में अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाना भूल बैठे.
मेयर व एडीए चेयरमैन की उपस्थिति में इन्डियन लेडीज़ क्लब ने इस कार्यक्रम में मनोरजन के साथ साथ क्लीन सिटी - ग्रीन सिटी का इसी थीम पर वहाँ की गयी सजावट से जो सन्देश दिया वो मन को छू लेने वाला था. इसे यदि यथार्थ में यहाँ के जन नायक व नागरिक चरितार्थ में लाने का प्रयास करें तो हो सकता है, मोदी जी को लगे उस श्राप का असर खत्म हो जावे और उनकी स्मृति में वो भूली दास्ताँ फिर लौट आये जब उन्होंने अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा की थी.
इस मार्मिक प्रेम कथा में नारद मुनि से लेकर नन्हे बालक भरत सहित सभी कलाकारों के प्री रिकार्डेड डाय्लोग व कर्ण प्रिय पार्श्व संगीत ने इस पेशकश में चार चाँद लगा दिए. कलाकारों की वेश भूषा व क्लब की सदस्याओं का स्रजनात्मक व सामुहिक प्रयास अत्यंत सराहनीय रहा. 
उम्मीद है की किसी दिन कोई जापानी या अमरीकी मछुआरन किसी शार्क मच्छी के पेट से निकली वो चिप लाकर मोदी जी को सुनाएगी जिसमे अजमेर को स्मार्ट बनाने की प्रस्तावना की थी उन्होंने.

डॉ.अशोक मित्तल, मेडिकल जर्नलिस्ट, drashokmittal.blogspot.in